सोच देख लीजिये, एक नारी देह से आगे जाता ही नहीं. यह किसी पोलिंग बूथ पर ड्यूटी में लगी महिला अधिकारी का फोटो है, जो EVM लेकर जाती हुई दिख रही हैं. फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फोटो सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. फोटो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं 'जागो चुनाव आयोग जागो, ऐसे अधिकारी हों तो वोटिंग 100% होगी. हम लोग फालतू का मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हैं.'
कोई पूछ रहा है कौनसा पोलिंग बूथ है, तो कोई कह रहा एजेंट बन जाओ इस बूथ के?
उल्लेखनीय है बताया जा रहा है इन महिला पीठासीन अधिकारी के बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ है.
उल्लेखनीय है बताया जा रहा है इन महिला पीठासीन अधिकारी के बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-चित्रांश
0 comments:
Post a Comment