
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान के बाद सियासी गलियारों में हंगामा जारी है. केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, बीजेपी मध्यप्रदेश प्रवक्ता अनिल सौमित्र के साथ अब कर्नाटक बीजेपी के सांसद नलिन कुमार कटील का नाम भी जुड़ गया है. ये तो ज्यादा ही बड़े वाले निकले हैं. गोडसे की तुलना राजीव गांधी से कर रहे हैं.
कर्नाटक बीजेपी के सांसद नलिन कुमार कटील ने गोडसे की तुलना पूर्व पीएम राजीव गांधी से कर दी है. नलिन ने कहा 'गोडसे ने एक को मारा, कसाब ने 72 को मारा, राजीव गांधी ने 17 हजार को मारा. अब आप खुद तय कर लो कि कौन ज्यादा क्रूर है.' नलिन कटील बीजेपी से 2 बार सांसद रहे हैं और दक्षिण कन्नड़ ने चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.
इससे पहले पीएम मोदी भी राजीव गांधी पर लगातार हमले करते रहे हैं. उन्होंने कहा था, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने परिवार सहित युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल 30 साल पहले छुट्टी मनाने के लिए किया था.' पीएम मोदी ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन भी कहा था.
0 comments:
Post a Comment