ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए एक ही दिन मतदान होता है, शाम होते-होते एग्ज़िट पोल आ जाते हैं और रातों-रात मतगणना करके अगली सुबह तक लोगों को चुनाव नतीजे भी मिल जाते हैं. मगर हमारे भारत में ऐसा नहीं होता है. लोगों को परिणाम के लिए लम्बा इन्तजार करना होता है. हालांकि ईवीएम के चलते अब दोपहर तक रुझान और शाम तक नतीजे भी लगभग पता चल जाते हैं. इससे पहले परिणाम के लिए लोग रात रात भर जागते थे.
यहाँ इतने बड़े देश में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई चरणों में मतदान कराए जाते हैं. हर चरण के मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम को मतगणना तक सुरक्षित रखा जाता है. इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम जहन सुरक्षित रखी जाती हैं, वहां पार्टियां खुद भी चिंता करते हुए पहरा देने लगी हैं.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद ही एग्ज़िट पोल प्रसारित हो सकते हैं. उसके भी कुछ दिन बाद मतगणना सुबह से शुरू होती है.
पहले जब मतपत्रों से चुनाव होते थे, तब रुझान आने में शाम हो जाती थी और नतीजे साफ़ होते-होते काफ़ी वक़्त लगता था, कभी कभी दुसरी सुबह तक हो जाती थी. परिणाम के लिए लोग रात रात भर जागते थे. मगर अब ईवीएम के चलते दोपहर तक रुझान स्पष्ट हो जाते हैं और शाम तक नतीजे भी लगभग पता चल जाते हैं.
0 comments:
Post a Comment