''मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं. सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने वल्लभ भवन के सामने स्थित पार्क में वंदेमातरम् का गायन किया. इसी बीच बीजेपी की ओर से विजय शाह ने विधानसभा स्पीकर के लिए फार्म भर दिया है. नेता प्रतिपक्ष के लिए नरोत्तम मिश्र का नाम लगभग तय है.''
बीजेपी ने संकेत दिए थे कि विधानसभा में बीजेपी स्पीकर पद के लिए अपना प्रत्याशी उतारेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ऐसा विचार कर रही है. राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में अल्पमत वाली सरकार काबिज है. सभी तरह के पहलुओं पर गंभीरता के साथ विचार हो रहा है.
आज शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें नेता प्रतिपक्ष का चयन होगा. बीजेपी में नेता प्रतिपक्ष के लिए दिल्ली से नरोत्तम मिश्र का नाम आया है. गोपाल भार्गव भी इस दौड़ में शामिल हैं, लेकिन नरोत्तम मिश्र का नाम लगभग तय है.
0 comments:
Post a Comment