बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनावी घोषणापत्र बनाने संकल्प पत्र समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समितियों का गठन किया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बीजेपी के लिए चुनावी घोषणापत्र बनाने वाली संकल्प पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रचार-प्रसार समिति का प्रमुख गया है। नितिन गडकरी सामाजिक-स्वंयसेवी संगठन संपर्क समिति के प्रमुख बने हैं।
संकल्प पत्र समिति में राजनाथ के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और शिवराज सिंह चौहान जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। प्रचार-प्रसार समिति में अरुण जेटली के अलावा पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर और अनिल जैन शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment