''भिंड से बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद की बेटी राजगढ़ एसपी सिमाला प्रसाद के ख़िलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग चली गयी है. कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की है कि राजगढ़ एसपी सिमाला प्रसाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को प्रमोट कर रही हैं. कांग्रेस ने सिमाला प्रसाद के ट्रांसफर की मांग आयोग से की है.''
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया कि सिमाला प्रसाद एसपी जैसे ज़िम्मेदार सरकारी पद पर रहते हुए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रचार कर रही हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का फोटो ट्वीट किया है. कांग्रेस ने इसे सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का प्रचार मानते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत करते हुए सिमाला प्रसाद के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत में कहा गया है कि उनका राजगढ़ से ट्रांसफर किया जाए. राजगढ़ एसपी सिमाला प्रसाद भिंड से बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद की बेटी हैं. हालांकि कांग्रेस की शिकायत के बाद सिमाला ने अपने ट्विटर एकाउंट से ये ट्वीट हटा लिया है.
0 comments:
Post a Comment