''भोपाल. केन्द्रीय मंत्री पूर्व सीएम उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) ने कल बुधवार देर रात खुद को गोली मार ली. उन्होंने यह कदम पत्नी से हुए विवाद के बाद कमला नगर थाने की एफआरवी में उठाया.''
एसपी हेड क्वार्टर धर्मवीर यादव के मुताबिक, 34 वर्षीय राममोहन दंडोतिया एसबी शाखा में पदस्थ हैं. इन दिनों उनकी पोस्टिंग बतौर पीएसओ है. कल बुधवार रात करीब 12 बजे कमला नगर थाने की डायल 100 पर उनकी पत्नी ने कॉल किया. उन्होंने पति द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की थी. एफआरवी मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को अपने साथ थाने लाने लगी.
पुलिस कोपल स्कूल के पास स्थित राममोहन के घर से थोड़ा आगे बढ़ी ही थी कि राममोहन ने अपनी सर्विस पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली. उन्हें इलाज के लिए फौरन हजेला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है.
0 comments:
Post a Comment