''भोपाल के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में झुग्गियां भगवा रंग में रंगी जा रही हैं. कई दुकानों के शटर और बिजली के खम्बे को भी भगवा किया जा रहा है. बताया जा रहा है यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर भाजपा के क्षेत्रीय प्रत्याशी उमाशंकर गुप्ता द्वारा अपनी निश्चित पराजय से भयभीत होकर कराया जा रहा है. इस प्रकार मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है.''
भोपाल. यहाँ दक्षिण पश्चिम क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों के मकानों को बाहर से पेंट करवाने का मामला सामने आया है. अब क्षेत्र में चर्चा है कि चुनाव में हार जीत तो स्वभाविक है, लेकिन ऐसे काम करके भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर गुप्ता खुद अपनी छवि को और भी ज्यादा खराब कर रहे हैं. इसी के साथ बात यह भी कही जा रही है कि क्षेत्र के मतदाता यह साबित कर देंगे कि यहां के नागरिक बिकाऊ नहीं हैं और सही और गलत की उन्हें पहचान है. उनका वोट खरीदना इतना आसान नहीं है, जितना कि ये नेता जी समझ रहे हैं.
इन दिनों वोट कबाड़ने क्वाटरों की पर्चियों की भी खूब धूम मची हुई है.
0 comments:
Post a Comment