''मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में किराये के फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ''
साइबर क्राइम भोपाल एसपी राजेश भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि आरोपी खुद को लॉ एन्फोर्समेंट अधिकारी बताकर लोगों से करोड़ों की ठगी करते थे और बिटक्वाइन वॉलेट व मनीग्राम के जरिए पैसे प्राप्त किया करते थे. वहीं पुलिस ने गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.
साइबर क्राइम भोपाल एसपी राजेश भदौरिया के मुताबिक आरोपी अभिषेक पाठक उम्र 22 वर्ष निवासी अहमदाबाद, मौर्य श्रवणकुमार उम्र 19 वर्ष निवासी अहमदाबाद, शुभम गीते उम्र 19 वर्ष निवासी आमला बैतूल, रामपाल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी भोपाल, वत्सल दीपेश भाई गांधी उम्र 25 वर्ष निवासी अहमदाबाद, मोहम्मद फरहान खान उम्र 19 वर्ष निवासी अशोका गार्डन भोपाल और सौरभ राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी सिरोंज विदिशा लंबे समय से अमेरिकी नागरिकों से लोन सेटलमेंट के नाम पर ठगी कर रहे थे.
एसपी भदौरिया का कहना है कि आरोपी अमेरिकन्स से वेबसाइट्स के ज़रिए संपर्क करते थे. आरोपी के पास 12 लाख अमेरिकन्स का डाटा मिला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है.
0 comments:
Post a Comment