इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार. भले कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने नर्मदा यात्रा कर ली हो, लेकिन जनता ने उन्हें माफ नहीं किया है. हाल में जब उन्होंने ट्विटर पर लिखा ''मुझे पता नहीं कि आप सोशल मीडिया पर मुझे फ़ॉलो करते हैं या नहीं, पर अगर नहीं करते हैं तो कृपया मुझे फ़ॉलो करें, आपको सही मार्गदर्शन मिलेगा.'' बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें जम कर ट्रोल किया.
- रोशन नेमा
- रोशन नेमा
एक यूजर श्रीकांत विश्वकर्मा ने लिखा अंकल वैसे किस टाइप का मार्गदर्शन मिलेगा, हिन्दुओं को आतंकवाद के नाम पर कैसे बदनाम करना है या टंच माल टाइप.
एक यूजर श्वेता सिंह ने लिखा एक तरफ आप मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं, दुसरी तरफ खुद को फ़ॉलो करने का कह रहे हैं, यह तो आपकी हालत हो गई है.
वहीं किशन सोनी लिख रहे हैं पता चला आपको फ़ॉलो करने वाले सारे बुजुर्ग अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी करने लगे. लाखों घरे उजड़ जायेंगे. बस इतना ही काफी है लोगों ने तो बहुत खरा खरा लिखा है, जिसे हम यहाँ नहीं दे सकते.
0 comments:
Post a Comment