
महिला पत्रकार का दावा 'महिलाएं गुडटच और बेडटच को अच्छे से समझती हैं'
महिला पत्रकार के गाल सहला कर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अब घिर गए हैं. और अब महिला पत्रकार को पोती जैसी बता कर माफी मांगी जा रही है.
राज्यपाल की हरकत को लेकर कहा जा रहा है यदि महिला पत्रकार पोती जैसी भी है, तब भी उस वक्त वह केवल पत्रकार थी. महिला पत्रकार के सवाल के जबाव में उसकी अनुमति के बिना उसके गाल सहलाना राज्यपाल की पद की गरिमा के अनुकूल नहीं कहा जा सकता.
महिला पत्रकार ने माफी के बाद भी लिखा है कि मैं राज्यपाल को माफ नहीं कर पाऊंगी. महिला पत्रकार का कहना है कि महिलाएं गुडटच और बेडटच को अच्छे से समझती हैं. महिला पत्रकार ने इस घटना के बाद कई बार अपना चेहरा धोया. इस घटना से वह बेहद नाराज हैं.

0 comments:
Post a Comment