भोपाल l मध्यप्रदेश जागरूक कोटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप अहिरवार के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधि मंडल आज राजस्व मंत्री, माननीय श्री उमाशंकर गुप्ता से मिला और प्रदेश के कोटवारों को शासकीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, कलेक्टर रेट न्यूनतम मजदूरी के तहत कम से कम 15000/- मासिक वेतन सहित प्रदत्त जमीन का मालिकाना हक़ दिए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपाl साथ ही संघ ने स्पष्ट रूप से कहा कि संघ सरकार के साथ है और हड़ताल जैसी विकास विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा l
राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि सरकार भी उनके साथ है और हर प्रकार से कोटवार वर्ग का ध्यान रख रही है l उन्होंने कहा सरकार कोटवारों को अवश्य ही उचित वेतन सहित अन्य सुविधाओं पर काम कर रही है और इसके जल्दी ही परिणाम सामने होंगे l
संघ ने विशेष रूप से निवेदन किया कि वह कभी भी हड़ताल जैसी गतिविधियों में सम्मलित नहीं होगा और हमेशा ही सकारात्मक चर्चाओं के माध्यम से अपने उचित हक़ अधिकार की बात करेगा साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति कोटवार भाई बहन को सचेत करता रहेगा l
संघ के प्रतिनिधि मंडल में श्री दुर्गाप्रसाद, अमोल सिंह, राजेश कुमार, संतोष मालवीय, विक्रम सिंह, कमलेश अहिरवार, बटनलाल, भगवानदास, रामभरोसे आदि बड़ी संख्या में कोटवार शामिल थे l
0 comments:
Post a Comment