कोटवार जाग गया है और अपने साथ अब अन्याय नहीं
होने देगा : प्रदेश अध्यक्ष श्री रामस्वरूप अहिरवार
भोपालl आज शाहजहाँनी पार्क, भोपाल में आयोजित मीटिंग में मध्यप्रदेश जागरूक कोटवार संघ ने आगामी 14 अप्रेल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती जोर शोर से मनाने का निर्णय लिया हैl उप प्रांताध्यक्ष श्री दुर्गाप्रसाद के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गयाl
संघ की मीटिंग में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती जोर शोर से मनाने सहित कोटवारों की समस्याओं के निराकरण के लिए कोटवारों को अपने न्यायिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने, संगठित होने पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा जिलों में दौरे करने का तय किया गयाl इसके लिए दल बनाए गए जो निश्चित तारीखों में दौरे करेंगे और उसकी रिपोर्ट देंगेl
संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामस्वरूप अहिरवार ने बताया कि कोटवार जाग गया है और अपने साथ अब अन्याय नहीं होने देगाl मीटिंग में मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ के अध्यक्ष श्री मुकुट सक्सेना भी उपस्थित रहे और कोटवार भाइयों की समस्याओं को जायज बताते हुए उनके निराकरण में अपनी पूरी ताकत लगाने का भरोसा दिलायाl
मीटिंग में संघ के महासचिव श्री संतोष मेहरा, श्री अमोल सिंह, श्री राजेश अहिरवार, श्री जिलाध्यक्ष भोपाल श्री विक्रम सिंह, श्री जिला महामंत्री श्री भगवान् दास अहिरवार, श्री कमलेश अहिरवार, श्री बटनलाल, श्री बने सिंह, श्री जमना प्रसाद आदि बड़ी संख्या में कोटवार भाई उपस्थित रहेl
0 comments:
Post a Comment